Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 13, 2025

हनीफ राणा बने भारतीय किसान यूनियन आजाद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री

 


-भारतीय किसान यूनियन आजाद ने किया संगठन का विस्तार, संगठन के लोग नवागढ़ी में जाकर पीड़ित परिवार से मिला


नित्य संदेश ब्यूरो

सरधना भारतीय किसान यूनियन आजाद ने रविवार को नवाबगढ़ी मार्ग स्थित मुकुट महल में एक विशाल किसान पंचायत का आयोजन किया। जिसमें संगठन के विस्तार और किसानों के हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए इस पंचायत में संगठन ने सरधना क्षेत्र को और सशक्त करने के लिए हनीफ राणा को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय संगठन मंत्री नियुक्त किया।


पंचायत में उपस्थित किसानों और संगठन के पदाधिकारियों ने कृषि से संबंधित विभिन्न मुद्दों, जैसे उचित फसल मूल्य, ऋण माफी और किसानों के लिए बेहतर सुविधाओं की मांग पर विस्तृत चर्चा की। यह पंचायत किसानों के बीच एकजुटता और संगठन की सक्रियता को प्रदर्शित करने का एक मंच साबित हुई। इसके साथ ही सरधना निवासी रिहान मलिक को राष्टीय युवा सचिव, उबैद को पश्चिम संगठन मंत्री, डॉक्टर नईम को जिला संगठन मंत्री, अनीस अहमद और राशिद राजपूत को जिला सचिव, हसीन अंसारी को तहसील अध्यक्ष, सेहरान को तहसील उपाध्यक्ष, साबिर अंसारी ,खालिद अंसारी, चांद खान, दिलनवाज, शहीद राजपूत, फरमान राजपूत के साथ सैकड़ों लोगों ने संगठन की सदस्यता ली।



किसानों ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

किसान पंचायत के समापन के बाद भारतीय किसान यूनियन आजाद का एक प्रतिनिधिमंडल चौधरी नितिन बालियान और इंजीनियर शादाब चौधरी के नेतृत्व में नवाबगढ़ी में उस पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा, जिनके 15 वर्षीय पुत्र की तांत्रिक द्वारा हत्या कर दी गयी। शकील अंसारी ने बताया कि मोहल्ले के ही 11 वर्षीय रिहान अंसारी की भी हत्या की गई, जिसका खुलासा अभी हुआ है मरने वाले दोनों ही अपने घरों के इकलौते चिराग थे। इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की और उनकी समस्याओं को सुना। संगठन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का वचन दिया, जिसमें आर्थिक, कानूनी, और सामाजिक समर्थन शामिल है। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आश्वासन दिया कि भारतीय किसान यूनियन आजाद उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा और उनके हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगा।



ग्रामीण समुदायों के उत्थान के लिए निरंतर रहेंगे कार्यरत

भारतीय किसान यूनियन आजाद किसानों के अधिकारों, सामाजिक न्याय और ग्रामीण समुदायों के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत रहेगा। संगठन ने सभी किसानों और समर्थकों से एकजुट होकर किसान हितों के लिए संघर्ष में सहयोग करने का आह्वान किया है। चौधरी नितिन बालियान राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर शादाब चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा इकरार तोमर, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मास्टर शाह आलम, राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर मिराज राव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओमपाल शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर डीके शास्त्री, राष्ट्रीय महासचिव शाहिद चौधरी, राष्ट्रीय सचिव अकरम चौधरी, राष्ट्रीय सचिव आसिफ पुंडीर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नदीम चौधरी, गुड्डू चौधरी, बाबू सत्तार, पवन शुक्ला, मास्टर गुलबहार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here