-जीटीबी क्रिकेट
एकेडमी में क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से आयोजित कराया जा रहा है क्रिकेट
टूर्नामेंट
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में
आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को तीन मैच खेले गए। इसमें ऋषभ क्रिकेट
एकेडमी, ऋषभ पब्लिक स्कूल और
हॉस्टल क्रिकेट क्लब ने मैच जीते। प्रतियोगिता में जीटीबी के बाद हॉस्टल की टीम ने
सेमीफाइनल में जगह बनाई। सोमवार को दोनों टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
रविवार को खेले गए पहले मैच में एलाइट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते
हुए 16.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 119 रन बनाए। लक्ष्य का
पीछा करने उतरी ऋषभ पब्लिक स्कूल की टीम ने 15.2 ओवर में 120 रन बनाकर मैच जीता। दूसरे
मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 20 ओवर में 170 रन बनाए। लक्ष्य का
पीछा करने उतरी एवेंजर्स की टीम 17.1 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट हो गई। ऋषभ
की टीम ने 70 रन से जीत प्राप्त की।
तीसरे मैच में जीटीबी की टीम ने 9.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 37 रन बनाए। गेंदबाजी में
हॉस्टल क्रिकेट क्लब की ओर से शिवांग ने पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी
हॉस्टल की टीम ने 7.1 ओवर में बिना विकेट खोए
लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
इस मौके पर उपक्रीड़ा अधिकारी अब्दुल अहद ने बताया कि सोमवार को प्रतियोगिता
का पहला सेमीफाइनल मैच जीटीबी व हॉस्टल क्लब की टीम के बीच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment