-पुलिस ने लड़की को किया बरामद, शादी की वीडियोग्राफी पुलिस के
पास मौजूद
नित्य संदेश ब्यूरो
मुंडाली। थाना क्षेत्र के ग्राम जिसौरा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 19 वर्षीय
पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का आरोप है कि
उसकी ही रिश्तेदार महिला ने सुनियोजित तरीके से पहले उसकी बेटी की जान-पहचान एक
युवक से कराई, फिर उसे अपने साथ ले जाकर वापस नहीं लौटाया।
पीड़ित संजय पुत्र जयपाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी पुत्री अपनी मौसी
मुकेश पत्नी कमरे आलम निवासी ग्राम कमालपुर जनपद बुलंदशहर के घर रहने गई थी। वहीं
पर मुकेश ने उसकी पहचान संजीव पुत्र देवीचरण निवासी ग्राम रकराना थाना पिसावा, जनपद
अलीगढ़ से कराई। पीड़ित के अनुसार, बीते 10 जुलाई को लड़की
की मौसी उसके गांव जिसौरा आई थी और दोपहर के समय बाजार जाने के बहाने उसकी बेटी को
अपने साथ ले गई, लेकिन इसके बाद संजना को वापस नहीं लाया
गया। परिजनों का आरोप लगाया कि पूछताछ करने पर मुकेश न सिर्फ बदतमीजी करती है,
बल्कि धमकी भी देती है कि ज्यादा सवाल किए तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप
संजय ने आरोप लगाया कि उसे जानकारी मिली है कि उसकी बेटी को मौसी मुकेश और
युवक संजीव ने शादी करवाने की नीयत से अपहरण कर लिया है। पीड़ित ने मुंडाली थाना
पुलिस को शिकायती पत्र देकर बेटी को सकुशल बरामद करने तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त
कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर तहरीर
बदलने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस
मामले में थाना प्रभारी मुंडाली दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि लड़की बालिग है तथा
शादी की वीडियोग्राफी भी थाना पुलिस के पास मौजूद है, जिसमें
लड़की अपनी मर्जी से शादी करती हुई नजर आ रही है। परिजनों की
तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद कर मेडिकल परीक्षण
कराया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment