Breaking

Your Ads Here

Monday, July 28, 2025

पानी की निकासी न होने के कारण किसानों की फसलें हो रही बर्बाद


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। तहसील में भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के बैनर तले संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज त्यागी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। क्षेत्र के किसानों व मजदूरों की समस्याओं के समाधान की बात की गई।

इस दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत कैली में किसानों की 500 बीघे जमीन जल भराव के कारण पानी की निकासी ना होने की वजह से बर्बाद हो रही है। बताया गया कि सलावा में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है, उसके पास से एक नाला निकलता है। जिससे बरसात या राजवाहे का पानी नाले के द्वारा निकल जाता था। जिससे खेतों मे कोई भी नुकसान नहीं होता था, लेकिन खेल विश्वविद्यालय के निर्माण होने की वजह से वहां के निर्माण कर्मियों ने वो नाला बंद कर दिया है। जिसके बाद अब सारा पानी खेतों में ही भर जाता है और किसानों की फसलों को बर्बाद करता है। जिसकी शिकायत कई बार शासन प्रशासन के अधिकारियों से की गयी है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी सुनवाई नहीं की गई है। ग्रामवासियों ने कई बार बिजली विभाग में शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। इन सब मामलों को लेकर सरधना तहसील में किसानों और मजदूरों की आवाज को मजबूती से उठाने का कार्य किया गया। इस संबंध में एसडीएम उदित नारायण सेंगर को ज्ञापन दिया गया और समाधान की मांग की गयी। इस अवसर पर अकरम कुरैशी, शहरोज़ मलिक, मुंफ़रीद, वसीम, सहदेव पाल, अमित चौधरी, जिनेन्द्र, रहीश खान, सुभाष, कुलदीप सैनी, ग़ुलशाद, अफजाल, हसन प्रधान अख्तर, बाबू सगीर हसन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here