Breaking

Your Ads Here

Monday, July 28, 2025

कराटे बेल्ट एग्जाम का आयोजन, छात्रों ने दिखाया दम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। साकेत स्थित इनग्राम स्पोर्ट्स एकेडमी में कराटे संस्था द्वारा कराटे बेल्ट एग्जाम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर दिनेश स्टेनली पॉल व राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरदार सरबजीत कपूर रहे।

अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, मोमेंटो व बैल्ट देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल की कराटे छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करके कलर बेल्ट प्राप्त की। मोहद्दीनपुर सेंट थॉमस स्कूल के कराटे छात्रों ने भी अपना शानदार प्रदर्शन कर कलर बेल्ट प्राप्त की। अक्षिता, अवनी, गीतानशा, दियाली, दिव्या, तृप्ति, दिव्यांशी, राधिका, उमेजा, उरुज, वाशू, अपर्णा, अंकिता, निकिता, तनीषा, अवनि, कनिष्का, शिवांश, पार्थ, आरव, फैज, ऐरोन, जयन, अभिराज, वेभव ने कलर बेल्ट प्राप्त की। कराटे कोच वसीम अहमद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here