मेरठ में निकला वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप शौर्य पैदल मार्च, तरुण तोमर ने किया नेतृत्व
मेरठ। वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर एक भव्य शौर्य पैदल मार्च का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व युवा सामाजिक कार्यकर्ता तरुण तोमर ने किया। इस आयोजन में सर्व समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया और महाराणा प्रताप के प्रति अपनी श्रद्धा व राष्ट्रभक्ति का भाव प्रकट किया। मार्च की शुरुआत चौधरी चरण सिंह पार्क, मेरठ कॉलेज से हुई, जो कचहरी चौराहा और आर.जी. कॉलेज होते हुए बच्चा पार्क स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा तक पहुंचा। वहां प्रतिमा का दूध, दही और पंचमेवा से अभिषेक कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य संयोजक तरुण तोमर ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक जाति के नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के गौरव हैं और यह यात्रा युवाओं को उनके साहस, स्वाभिमान और देशभक्ति की प्रेरणा देने हेतु निकाली गई है। उन्होंने बताया कि इस शौर्य यात्रा का उद्देश्य सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता और स्वर्णिम समाज के निर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में मेरठ के कई प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश सोम, संरक्षक ठाकुर दिनेश सिंह पवार, सत्य महासभा के महामंत्री सतीश चौहान, सिसौली के अध्यक्ष नरेश, भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शिवकुमार राणा, करण पुंडीर (मुरलीपुरा), अतुल तोमर (मंडली), प्रमोद तोमर (बढ़ला), तेज बहादुर सिंह (अध्यक्ष, नांगली किठौर), तुषार ठाकुर, कुलदीप तोमर (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा), शशांक चौहान, रिंकू और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि तरुण तोमर, पूर्व विधायक स्व. रविंद्र पुंडीर के भांजे हैं, जो अपने कार्यकाल में शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर चुके हैं। उन्हीं की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए, तरुण तोमर भी आज समाज सेवा, महिला सुरक्षा, युवाओं के मार्गदर्शन और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इस आयोजन ने मेरठ की सड़कों पर राष्ट्रप्रेम, एकता और शौर्य का एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत किया, जब लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर “महाराणा प्रताप अमर रहें” जैसे गगनभेदी नारों के साथ पूरे शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
No comments:
Post a Comment