Breaking

Your Ads Here

Monday, January 26, 2026

प्रिंसिपल–प्रबंधक की गैरमौजूदगी में अनुज शर्मा की छोटी बेटी ने किया ध्वजारोहण

 


तरुण आहुजा

नित्य संदेश, मेरठ। लोहियानगर स्थित सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में चल रहा विवाद गणतंत्र दिवस के मौके पर और भी गहरा गया। स्कूल में प्रिंसिपल और प्रबंधक की अनुपस्थिति में विवादों में घिरे अनुज शर्मा की छोटी बेटी द्वारा ध्वजारोहण कराए जाने से मामला सुर्खियों में आ गया।


अनुज शर्मा इस समय जेल में बंद हैं, जबकि पूर्व प्रधानाचार्य रश्मि मिश्रा फरार बताई जा रही हैं। जिसके लिए पुलिस कई बार दबिश भी दे चुकी है, ऐसे हालात में नव नियुक्त प्रधानाचार्य नेहा आनंद को नियुक्ति पत्र होने के बावजूद स्कूल में प्रवेश तक नहीं मिल पाया। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी नेहा आनंद को ध्वजारोहण का अवसर नहीं दिया गया, जिससे शिक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई से ज़्यादा सत्ता संघर्ष हावी है। शिक्षक भी असमंजस में हैं कि वे किसके निर्देशों का पालन करें।


अब प्रशासन की भूमिका पर टिकी निगाहें 

पूरा मामला अब शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के संज्ञान में है। अभिभावक जल्द हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। तिरंगे का सम्मान तो हुआ, लेकिन स्कूल का यह विवाद गणतंत्र दिवस पर शर्मिंदगी का कारण बन गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here