नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। परीक्षितगढ़ मार्ग एसआर इंटरनेशनल स्कूल में 77वाँ
गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति
के रंगों में सराबोर नज़र आया।
समारोह का आरंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. स्वतंत्र चौहान
एवं प्रधानाचार्या श्वेता तोमर के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। राष्ट्रगान की गूंज
के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। ध्वजारोहण के बाद छात्रों ने देशभक्ति पूर्ण एवं सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। निदेशक ने छात्रों को अधिकार एवं कर्त्तव्यों का
अंतर समझाते हुए देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने एवं अपने कर्त्तव्यों का
पालन करने की सीख दी। उन्होंने बच्चों को उनके कर्त्तव्य के महत्व को समझाते हुए कहा
कि यदि सभी अपने कर्त्तव्यों का पालन करेंगे तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं
रोक सकता। प्रधानाचार्या ने भी अपने संबोधन में छात्रों को संविधान के महत्व के बारे
में बताया। कार्यक्रम का संचालन रेनू महाजन ने किया।
कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
गया और सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई। पूरा वातावरण 'जय हिंद' और 'भारत
माता की जय' के नारों से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी
शिक्षकगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिनमें नीतू मलिक, अरविन्द चौधरी, शिवम सिंघल,
पारुल त्यागी, अनिता शर्मा, कुलदीप सांगवान, ज़ूबी अली, साक्षी वर्मा, सुनंदा, क्षमा
वर्मा, रूपा भाटिया इत्यादि रहे।

No comments:
Post a Comment