शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। लावड़ कस्बे में पुलिसकर्मियों द्वारा अनुसूचित जाति के परिवार की महिलाओं को लाठी से बुरी तरह पीटने का मामला तूल पकड़ गया है। महिलाओं के पीटने का वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। शनिवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के कार्यालय पर पहुंचे। विधायक ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो कस्बे में एक बड़ी मीटिंग समाज के साथ करेंगे।
इंचौली थाना क्षेत्र के
लावड़ कस्बे में तीन दिन पूर्व जमीन को लेकर दो भाई सुनील व सुशील में विवाद हो गया
था। इसके बाद सुनील ने लावड़ चौकी पर तहरीर दी थी। सूचना पर दो दरोगा मौके पर पहुंचे
थे। इसके बाद परिवार के लोगों की पुलिस से नोंकझोक हो गई थी। इस बीच परिवार ने दरोगा
अमित कुमार के साथ मारपीट कर दी थी। दरोगा चोट लगने से घायल हो गया था। इसके बाद इंचौली
थाने से पहुंचे पुलिस बल ने परिवार की महिलाओं पर लाठीचार्ज कर दिया था और तीन लोगों
का शांतिभंग में चालान कर दिया था। इस दौरान किसी ने महिलाओं की पिटाई का वीडियो सोशल
मीडिया पर वायरल कर दिया। शनिवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान पीड़ित परिवार के साथ
एसएसपी कार्यालय पहुंचे। विधायक ने कहा कि पुलिस ने दलित समाज के लोगों पर लाठीचार्ज
कर अत्याचार किया है। विधायक ने उच्च अधिकारियों से दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त
करने की मांग की। विधायक ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो सर्व समाज
के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि पूरे मामले की जांच
की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment