Breaking

Your Ads Here

Saturday, May 10, 2025

हिंडन नदी में जा रहे गंदे पानी को रोकने के लिए गहनता से समस्याओं को जांचा

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। नदियों के संरक्षण एवं उनके पुनरुद्धार हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार तथा राज्य सरकार प्रयासरत हैं इसी क्रम में जनपद मेरठ में गंगा नदी एवं सहायक नदियों के प्रदूषण को कम करने हेतु जिला प्रशासन (जिला गंगा समिति)मेरठ प्रयासरत है। 

इसी प्रयास के तहत हिंडन नदी के किनारे बसे विकासखंड जानी के गांव ढ़िलोरा,विकासखंड रोहटा के गांव कलिना एवं विकास खंड सरूरपुर के बपारसी गांव में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के निर्देशानुसार जिला परियोजना अधिकारी(नमामि गंगे) जिला गंगा समिति मेरठ तुषार गुप्ता द्वारा दिल्ली से आए जैव विविधता संरक्षण के विशेषज्ञ यासिर अराफात के साथ निरीक्षण किया गया एवं हिंडन नदी में जा रहे संबंधित गांव के गंदे पानी को रोकने के लिए प्रत्येक गांव में गहनता से समस्याओं को जांचा गया और गंदे पानी के प्राकृतिक उपचार कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड के निर्माण हेतु संबंधित ग्राम प्रधानों, विकासखंड अधिकारीयों,ग्राम विकास अधिकारीयों,जूनियर इंजीनियर (कंसलटेंट )आदि को मौके पर ही तकनीकी ज्ञान दिया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित गांव में तालाबों की स्थिति की जांच की गई एवं उनको और उनकी स्थिति को और बेहतर करने हेतु उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया। 
जिला परियोजना अधिकारी(नमामि गंगे) जिला गंगा समिति मेरठ तुषार गुप्ता द्वारा यह जानकारी भी दी गई की हिंडन नदी में जाकर मिल रहे सरधना नालें के पानी को प्राकृतिक उपचार पद्धति कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड के माध्यम से शोधित करने हेतु प्रोफेसर सीआर बाबू की तकनीकी सहयोग एवं जिला प्रशासन,वन विभाग, जिला गंगा समिति के माध्यम से प्रस्ताव पर कार्य किया जा रहा है जिससे सरधना नाले में प्रवाहित हो रहे गोबर की मात्रा में आवश्यक शोध पद्धति के उपरांत कमी आएगी और यह पानी हिंडन नदी में वर्तमान स्थिति के विपरीत एक अच्छी स्थिति के साथ जाकर मिल पाएगा।जिला परियोजना अधिकारी(नमामि गंगे) जिला गंगा समिति मेरठ तुषार गुप्ता सभी नागरिकों से अपील की की सरकार एवं प्रशासन के प्रयासों में आम जनमानस भी अपनी सहभागिता एवं योगदान दें क्योंकि नदियों की स्वच्छता एवं उनके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सब की है और समाज के हर वर्ग को इस पर चिंतन करते हुए अपने स्तर से आवश्यक सहयोग प्रदान करना चाहिए। 
निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग बड़ौत से सहायक अभियंता अनिल निमिश , खंड विकास अधिकारी जानी पंकज कुमार, खंड विकास अधिकारी रोहटा राजीव सिंह , खंड विकास अधिकारी सरूरपुर विजय कुमार सक्सेना तथा संबंधित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here