Breaking

Your Ads Here

Friday, May 9, 2025

नहीं सुधर रही इंचौली पुलिस, अब लगा लूट का आरोप


शाहिद खान 

नित्य संदेश, मेरठ। हाल ही में एसएसपी ने पूरी लावड़ चौकी को सस्पेंड कर दिया था, जबकि थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया था, उसके बाद थाना व चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों में सुधार नहीं देखा जा रहा। अब पुलिसकर्मियों पर आरोप लूट का लगाया गया है। लावड़ निवासी दंपत्ति एसएसपी कार्यालय पहुंचा और गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।


सुशील कुमार पुत्र सतपाल निवासी खारी कुआं निवासी लावड़ थाना इंचौली ने बताया कि 07 मई को उसकी अपने भाई के साथ कहासुनी हो गयी थी। जिसके चलते किसी व्यक्ति ने थाने में सूचना दे दी, पुलिस आयी और घरवालों को ले जाने लगी, जबकि यह हमारा आपसी घरेलू विवाद था और थाने या चौकी में शिकायत भी नहीं की थी। विरोध किया तो घर की महिलाएं व वृद्ध माता रोशनी देवी के साथ मारपीट करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। उसे व उसकी पत्नी को थाने पर ले गए, जहां फिर से मारपीट की। जबरन सामान छीन लिया गया, पत्नी के कानों के सोने के झुमके व लॉकिट जो पुलिस द्वारा छीना गया। मारपीट में उसकी पत्नी के हाथ टूट गए। पीड़ित ने पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग एसएसपी से की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here