Breaking

Your Ads Here

Friday, May 9, 2025

31 मई तक के लिए टाल देना चाहिए नौचंदी मेला

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। एकता का प्रतीक वक्फ हज़रत बाले मियां की मीटिंग शुक्रवार को वक्फ कार्यालय नौचन्दी ग्राउंड पर हुई, जिसकी अध्यक्षता इकरामुद्दीन अंसारी ने की व संचालन मैराजुद्दीन अंसारी ने किया।

इत्तेफाक राय से तय पाया गया कि मौजूदा हालात में मेला नौचन्दी का आयोजन जिला अधिकारी को 31 मई तक के लिए टाल देना चाहिए, उसके बाद विचार उपरान्त मेला आयोजन का समय तय किया जाए। सभा में मुफ्ती मोहम्मद अशरफ, नदीम खान, साजिद अली, जाहिद खान, तसलीम, मुल्ला जी मुन्ना, डा. राशिद, हाजी जाहिद अंसारी, नासिर सैफी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here