नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान आलाकत्ल बरामदगी हेतु ले जाते समय पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय कारतूस, मोटरसाईकिल बरामद की गई।
गौरतलब है कि 29 अप्रेल 2025 को थाना लोहियानगर पुलिस को पीआरवी से सूचना मिली थी कि ग्राम नरहाडा के जंगल एक अज्ञात शव पडा है। सूचना आवश्यक कार्यवाही करते हुये थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मौके पर एफ0एस0एल की टीम बुलाकर फोटो ग्राफी व वीडिय़ो ग्राफी कराते हुये शव का पी0एम कराया गया था तथा शव की शिनाख्त के लिए पुलिस कंट्रोल रुम व सोशल मीडिया व समाचार पत्रो के माध्यम से प्रचार व प्रसार कराया गया था.
सलीम पुत्र सदाकत निवासी मेवगडी मजीद नगर थाना लिसाडीगेट मेरठ द्वारा थाना हाजा उपस्थित होकर शव की पहचान अपने छोटे भाई शादाब उर्फ अप्पू उम्र 20 वर्ष पुत्र सदाकत के रुप में की गयी तथा मृतक के जीजा नसीम पुत्र अकील निवासी समरगार्डन थाना लिसाडीगेट मेरठ द्वारा उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में 01 मई.05 को थाना लोहियानगर पर मु0अ0सं 273/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था ।
प्रकरण में दौराने विवेचना मुख्य आरोपी सोनू पुत्र नफीस अंसारी व बिलाल पुत्र इस्तयाक निवासी मेवगडी मजीद नगर थाना लिसाड़ीगेट का नाम प्रकाश में आया था। अभियुक्त सोनू पुत्र नफीस को गिरफ्तार किया गया। आलाकत्ल की बरामदगी हेतु ले जाते समय बरामदगी के दौरान अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त सोनू के दाहिने पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया जिसे उपचार हेतु पीएल शर्मा जिला अस्पताल मेरठ में भर्ती कराया गया है एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment