Breaking

Your Ads Here

Friday, January 9, 2026

सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली का आयोजन

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शासन के सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल होपेन्दर ठाकुर के संरक्षण तथा कैप्टन डा० लता कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा पर एक रैली का आयोजन किया। 

प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर माधवपुरम सेक्टर दो से होकर सेक्टर चार होती हुई महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में कैडेट्स ने जागरूकता नारे लगाते हुए जनसम्पर्क किया तथा लोगों को हेलमेट पहनने, वाहन गति को नियंत्रित रखने, सड़क पर सावधानी बरतने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने तथा अतिक्रमण हटाने के लिए भी जागरुक किया। रैली में अंडर ऑफ़िसर आरुषि सिंह, लांस कोरपोरल पूर्णिमा, कैडेट मानविका, अंजू , अंशु, वर्णिका सहित 40 कैडेट्स ने सहभागिता की। महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने कैडेट्स को सड़क सुरक्षा नियम को सभी को समझाने के लिए कहा और उनके प्रयासों की सराहना की। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डा० लता कुमार ने कैडेट्स को अपने परिजनों व पड़ोसियों, मित्रों तथा रिश्तेदारों को भी सड़क सुरक्षा के नियम अपनाने के लिए प्रेरित करने को कहा। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here