नित्य संदेश एजेन्सी
मेरठ। सीमा पर तनावपूर्ण माहौल के चलते मेरठ का मशहूर नौचंदी मेला फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। 15 मई से इस ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ होना था, लेकिन अब 20 मई के बाद यह तय किया जाएगा कि मेले की शुरुआत के लिए अगली तारीख क्या रखी जाए।
मेरठ में विभिन्न विभाग आपात स्थिति का सामना कैसे करना है इसकी तैयारी में जुट गए हैं। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं मेरठ नगरायुक्त ने भी पूरे स्टाफ को बिना पूर्व अनुमति के छुट्टी पर जाने पर रोक लगा दी है। बेहद जरूरी हालातों में ही छुट्टी दिया जाएगा उसके लिए भी पूर्व में सूचना देनी पड़ेगी। एआरटीओ ने भी सभी ट्रांसपोर्टस के साथ बैठक कर आपातकालीन स्थिति के लिए वाहनों को तैयार रखने का आदेश दिया है।
20 मई के बाद मेले की डेट पर फैसला
पाकिस्तान से तनावपूर्ण माहौल के बीच ऐतिहासिक नौ-चंदी मेला टला, 20 मई के बाद मेला शुरुआत की तारीख तय की जाएगी। 15 मई से मेला शुरू होना था। इसको लेकर तमाम तैयारियां चल रही थी। लेकिन इसी बीच अचानक पाकिस्तान पर भारत ने जो एयर स्ट्राइक की है उसके बाद एहतियातन मेले की तारीख को फिलहाल आगे बढ़ाने पर फैसला हुआ है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने सभी सरकारी, पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टयां कैंसिल कर दी है। कहा कि बेहद ही जरुरी हालात में छुट्टी मिलेगा।
वाहनों को तैयार रखें ट्रांसपोटर्स
वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन प्रवर्तन एआरटीओ राजेश कर्दम ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक की है। उन्होंने सभी से कहा कि आपातकालीन हालातों के लिए अपने वाहन तैयार रखें। ड्राइवर, कंडक्टरों को लगातार ट्रेनिंग दें और उन्हें बताएं कि कभी भी वाहन लेकर कहीं भी जाना पड़ सकता है। कहा कि आप लोगों के वाहन जहां भी हैं वहीं उनको ठीक कराकर खड़ा रखें। ताकि इमरजेंसी में फौरन वाहन को भेजा जा सके।
नगर निगम में भी छुट्टी पर रोक
नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने भी नगर निगम में सभी कर्मचारी, अधिकारियों के छुट्टी पर रोक लगा दी है। कहा बेहद जरूरी हालात में ही छुट्टी दिया जाएगा उसकी भी पहले से अनुमति लेनी होगी।
No comments:
Post a Comment