Breaking

Your Ads Here

Wednesday, May 7, 2025

धू धू करके जला देखिए, नक्शा पाकिस्तान का

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सदर आर्य समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने मिलकर एक "रफाल आर्य काव्य शक्ति प्रदर्शन" गोष्ठी के तहत परस्पर मोबाइल पर अपनी अपनी कविताओं का वक्तव्यों का प्रदर्शन किया.

संरक्षक कवि विजय प्रेमी आर्य ने अपनी वीर रस पूर्ण कविता पढ़ी और कहा 
बदला लेकर आई सेना, पहल गांव के प्राण का।
आपरेशन सिंदूर देखिए, अपने हिंदुस्तान का।
एक एक आतंकी को उसके घर में घुस कर मारा है
राफेल जैसे जां बाजों ने पाक का भूत उतारा है।
धू धू करके जला देखिए, नक्शा पाकिस्तान का।
आपरेशन सिंदूर देखिए अपने हिंदुस्तान का।।

डॉक्टर समरेंद्र महामंत्री सदर आर्य समाज ने एक वरिष्ठ कवि की कविता को दोहराते हुए कहा 
कह दो पाकिस्तान से ना वो ज्यादा बढ़ बढ़ कर बोले
एक बार अपने लोहू को गंगा के जल से तोले
पिछले युद्धों में भी तुझको लाहौर छोड़ कर आए थे
पापी पाकिस्तान के सारे दांत तोड़ कर आए थे।

ज्ञानेंद्र सक्सेना, धर्मेंद्र मित्तल, राजेंद्र करण, महेश अग्रवाल, सुधीर सक्सेना , धीरज अग्रवाल, मांगे राम प्रधान, आचार्य जगदीश शास्त्री, शीतल शास्त्री आदि सभी में परस्पर हिंदुस्तान की सेना को बधाई दी और भीअधिक सबक सिखाने की अपील करते हुए एक बार पाक के ओर सभी आतंकी अड्डों को मिटाने की इच्छा की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here