नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने बुधवार को आदर्श विद्यालय डालमपुर में 52 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि सुलेख, पृथ्वी संरक्षण व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं सहित कक्षा 10 व 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर्ताओं को नगद राशि, प्रशस्तिपत्र, पुस्तकें और 210 रजिस्टर दिए गए। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. सूरजपाल ने बच्चों को अच्छी संगति, माता-पिता व गुरुओं के सम्मान की.
प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह ने खेल,निबंध व भाषण कला निखारने की व डॉ. देवेंद्र गौतम ने लगन और मेहनत से समग्र आत्म विकास की सीख दी।कार्यक्रम में अनिल कुमार,योगेंद्र सिंह,सूरज कुमार,शोभा शर्मा व बबली आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment