नित्य संदेश ब्यूरो
मोदीपुरम। रविवार को पल्लवपुरम जाट वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत आई पी एस कर्नल सिंह एवं सूरजमल शिक्षा संस्थान दिल्ली के अध्यक्ष कप्तान सिंह व विशिष्ट अतिथि में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी, महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला, जिला जाट सभा के अध्यक्ष एसपी सिंह उपस्थित रहे। पल्लवपुरम जाट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सांगवान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा संचालन सचिव डॉ योगेंद्र बालियान द्वारा किया गया एवं सभी कार्यकारिणी के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिनमें की पारिवारिक जाट मिलन के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह तोमर डॉक्टर विनोद तोमर चौधरी उदयवीर सिंह डॉ देवेंद्र सिंह डॉक्टर इंद्रपाल सिंह मलिक डॉक्टर एसपी सिंह प्रमुखता से उपस्थित थे कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 बच्चों को पुरस्कृत किया गया मुख्य अतिथि श्री कर्नल सिंह आईपीएस जी द्वारा जो कि भारत सरकार के परिवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर पद से सेवानिवृत है उन्होंने साइबर क्राइम तथा दूसरे सामाजिक मुद्दों पर विचार रखें दूसरे विशिष्ट अतिथि श्री कप्तान सिंह जी जो की सूरजमल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष हैं ने भी सामाजिक कुरीतियों को एवं शिक्षा पर जोर दिया समाज की आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए विचार रखें।
डॉ मीनाक्षी बराला ने बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए प्रेरित किया विवाह विच्छेद के घटनाएं समाज में अधिकाअधिक रूप से आ रहे हैं उनकी रोकथाम के लिए भी मीनाक्षी ने विचार रखें सभागार में उपस्थित संस्था के सभी आजीवन सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। संस्था के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह सांगवान ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment