अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल साइंसेज विभाग ने यूनिवर्सिटी जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल के सहयोग से छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल के सामने ब्रेकिंग चेन लैंगिक असमानता और समानता का मार्ग विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
सामाजिक मापदंडों पर सवाल
उठाकर और अधिक समावेशी और न्यायपूर्ण समाज की वकालत करके, नुक्कड़ नाटक लैंगिक असमानता
के बारे मे जागरूकता बढ़ाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने का प्रयास किया। यह नाटक
दर्शकों को अपनी मान्यताओं पर पुनर्विचार करने और लैंगिक भेदभाव, महिलाओं के खिलाफ
हिंसा और समान अवसर की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए नुक्कड़
नाटक का उपयोग करके बदलाव का स्वागत करने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष पैरामेडिकल
साइंसेज डॉ. पंकज किशोर मिश्रा ने बताया कि इस नुक्कड़ नाटक को देखने के बाद दर्शकों
को पता चला कि यौन उत्पीड़न की रोकथाम एक सतत प्रक्रिया है जिसके लिए समुदाय या संगठन
के हर व्यक्ति से समर्पण, सतर्कता और सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता होती है। उन्होंने
कहा कि सम्मान और जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देकर सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों
और शैक्षणिक स्ंस्थानों सहित विभिन्न संदर्भ में यौन उत्पीड़न को काफी हद तक कम किया
जा सकता है। इससे प्रभावित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करते हुए एक सुरक्षित और स्वागत
करने वाला माहौल स्थापित करना आवश्यक है। इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र छात्राएं एवं
शिक्षकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment