अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। लोकप्रिय अस्तपाल द्वारा एक्सिस बैंक गढ़ रोड़ शाखा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फिजिशियन, दन्त एवं नेत्र रोग के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। कैम्प में एक्सिस बैंक के कर्मचारियों एवं खाता धारकों ने विभिन्न रोगो का डाक्टर को दिखाकर ईलाज का लाभ उठाया।
शिविर में परामर्श के साथ
ईसीजी, शुगर तथा बीपी की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर में 150 से अधिक मरीजों का डॉ.
रवि कंसल, डॉ. जीनू प्रिया एवं डॉ. आदर्श कुमार द्वारा इलाज किया गया। लोकप्रिय अस्पताल
के निदेशक डॉक्टर रोहित रविन्द्र ने बताया, अस्पताल का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता युक्त
चिकित्सीय सेवाएं न्यूनतम दरों पर प्रदान करना है, जिससे अधिक से अधिक लोग अपनी बीमारी
का इलाज करवा सकें।
No comments:
Post a Comment