नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के
राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शनिवार को मेरठ पहुंचे। ग्राम संवाद
अभियान के तहत जनपद की मवाना तहसील के गांव बढ़ला, नारंगपुर, मटौरा, एवं श्री नीलकंठ गुरु दरबार (रोहटा रोड) में आयोजित
विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर किसानों से सीधे संवाद किया। उनकी समस्याएं सुनी।
खेतों में आवारा पशुओं की समस्या, मिलों द्वारा गन्ने
की कम पर्चियां देना, जिससे किसान का गन्ना अभी तक खेत में
खड़ा है, लेखपालों द्वारा चलाई जा रही
मनमर्जी, बिजली बिना शेड्यूल के आना, गन्ना को मिलों द्वारा नए एवं उन्नत बीजों को
किसानों को फ्री में देना, जैसी समस्याएं सुनी ओर जमीनी
हालात को समझा। किसानों को नशे ओर कोल्ड ड्रिंक
जैसे पेय पदार्थों से दूर रहने और अपने खेतों में किसान स्वयं काम करे, अपने खर्चे कम करे और किसानी में आने वाली लागत कम
करने आदि सुझाव भी दिए। क्योंकि जब तक किसान की आवाज और
समस्याएं सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचेगी, तब तक न्याय अधूरा रहेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी न भी अपने विचार व्यक्त किए। यहां युवा जिलाध्यक्ष अनूप यादव, प्रिंस चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष, धर्मपाल, विनेश, वीरपाल, प्रदीप, मोहित, अरुण, मानू, हसीन, मदनलाल यादव, भिरंग यादव, कृष्ण पाल, मुकेश यादव, इकरामुद्दीन, निखिल यादव राघव, विकास, वंश भी साथ रहे।
No comments:
Post a Comment