नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सदभावना
जाग्रति फाउंडेशन की निशुल्क पाठशाला में अंजनी के लाल पवन पुत्र हनुमान का जन्म
दिन उत्सव, बड़े प्रेम और श्रद्धा से मनाया गया, पाठशाला में गरीब बच्चे ऐसे परिवारों से हैँ, जिनकी माताएं घरों में काम करती हैँ, पिता मजदूरी पर
जाते हैँ, कभी काम मिलता है, कभी नहीं मिलता, इस कारण काफ़ी बच्चों का स्कूल छूट गया और शिक्षा से वंचित
हैँ।
फाउंडेशन
की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि ऐसे बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराकर, कुछ को पढ़ाई के लिए गोद लेकर,
उनके जीवन को सवारने का अथक प्रयास
फाउंडेशन अपने सभी सदस्यों के साथ मिलकर कर रही है, आज सभी बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर, हनुमान बाबा से अपने लिए बल,
बुद्धि और विद्या का वरदान माँगा, इस अवसर पर फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष अनीता गोस्वामी ने पाठशाला
के बच्चों के लिए एक छत का पंखा भेंट किया।
फाउंडेशन के सचिव और यू ट्यूबर
राघव कौशिक ने बच्चों को भजन सुनाकर निहाल कर दिया।
पाठशाला में कल्याण नगर निवासी
विम्मी साहनी, डॉ. पूनम गोयल, नीरज भारद्वाज, पुष्पा चिकारा, अक्षि शर्मा, तनुजा जैन आदि सेवाएं दे रही हैं।
No comments:
Post a Comment