Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 23, 2025

बैठक में ना पहुंचकर पार्षदों ने "वन नेशन वाले इलेक्शन" का किया समर्थन: फजल करीम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पार्षद, सदस्य कार्यकारिणी, नेता पार्षद दल AIMIM फ़ज़ल करीम ने बताया कि 21 अप्रैल को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित नगर निगम की बोर्ड बैठक में सांसद अरुण गोविल ने पदेन सदस्य के रूप में "एक देश एक चुनाव" का प्रस्ताव रखा, इस प्रस्ताव का विरोध उन्होंने एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के पार्षद रिजवान अंसारी ने किया.  

कहा कि नगर निगम सदन में महानगर में लगे गंदगी के अम्बार, मेरठ में कूड़े से बने पहाड़ों के निस्तारण पर चर्चा तथा महानगर के विकास एवं दलित, मालिन, अल्पसंख्यक बस्तियों में नरकीय जीवन जी रहे नागरिकों की परेशानियों से मुक्ति के लिए चर्चा किए जाने हेतु एजेंडा जारी कर बैठक बुलाई गई. सांसद नगर निगम बोर्ड बैठक में रखे प्रस्ताव के समय यह भूल गए कि वह लोकसभा में बोल रहे हैं या नगर निगम की बैठक में, क्योंकि "वन नेशन वन इलेक्शन" के प्रस्ताव की चर्चा लोकसभा/विधान सभा में होनी है नगर निगम के सदनों में ऐसी चर्चा करके विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है, महानगर के समस्त पार्षदों द्वारा जनहित के मुद्दों को शून्य कर शहर की जनता को गुमराह किया जा रहा है.

महापौर द्वारा हम पार्षदों को पाकिस्तानी विचार द्वारा को मानने वाला बता रहे हैं. महापौर को अपने सरनेम का अध्यन करना चाहिए और यह पता लगाना चाहिए कि आप किस विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि अहलूवालिया पाकिस्तान के एक गांव का नाम है जो कि आपका सरनेम है. सदन में ऐसे भी विपक्षी पार्टी के पार्षद रहे जिन्होंने मीटिंग में न आकर भाजपा के "वन नेशन वाले इलेक्शन" के पक्ष में रहना साबित कर दिया. भाजपा के पार्षद ने धक्का मुक्की की एवं माइक छीन लिया ऐसे लोग जनता के मुद्दों को दबाना चाहते हैं ऐसी मानसिकता के लोगों का हम पुरजोर सामना करेंगे.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here