नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार
में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय
की बैठक आहूत की गयी। बैठक में विगत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। स्वास्थ्य
कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी
प्रगति वाली योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निर्देशित करते
हुए कहा कि सभी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए
तथा कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों को चलाए जाने की ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने कहा
कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान किया जाए। सीएचसी,
पीएचसी से मरीजों को अनावश्यक रेफर न किया जाए। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ
डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, बीएसए आशा चौधरी, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव,
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, एसीएमओ, एमओआईसी, सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित
अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment