नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आम आदमी पार्टी के
जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि गुरुवार को मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि उनके
खिलाफ कुछ लोगों ने जिलाधिकारी व VC MDA को शिकायती पत्र दिया है।
शिकायतकर्ता रॉबिन गुर्जर
भू माफिया सतीश मावी के सगे साले का बेटा है, जो खुद सतीश मावी के साथ मिलकर अवैध कॉलोनियों
के निर्माण में सहयोगी है, और यही व्यक्ति किला रोड कोरल स्प्रिंग कॉलोनी के ठीक सामने
सतीश मावी की दूसरी अवैध कॉलोनी में बैठता है, प्लॉट और मकान बेचता है। भू-माफिया सतीश
मावी द्वारा मवाना रोड पर स्थित ट्रांसलैम स्कूल/कॉलेज की एजुकेशन लैंड पर अवैध रूप
से कॉलोनी बनाकर किए जा रहे अवैध निर्माण व उसके ध्वस्तीकरण की लड़ाई को हम निरंतर
जारी रखेंगे। जल्द इन लोगों द्वारा दिए गए झूठे प्रार्थना पत्र के खिलाफ अपनी लीगल
टीम से कानूनी कार्रवाई को लेकर विचार विमर्श करेंगे। यह लड़ाई हमारी व्यक्तिगत लड़ाई
नहीं है, यह लड़ाई हमारे बच्चों के शिक्षण संस्थानों के लिए निर्धारित एजुकेशन लैंड
को बचाने की लड़ाई है। ना रुकेंगे और ना झुकेंगे।
No comments:
Post a Comment