Breaking

Your Ads Here

Thursday, April 17, 2025

शोभित विवि में किया गया यूएसए के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत

 


डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में अमेरिका के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के एक विशिष्ट प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत किया गया। यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक आयोजन दोनों संस्थानों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग, अनुसंधान साझेदारी एवं अकादमिक उत्कृष्टता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक निर्णायक कदम सिद्ध हुआ है।

इस उच्चस्तरीय मुलाकात के दौरान संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, छात्र एवं संकाय विनिमय कार्यक्रमों, साझा अकादमिक पहलों तथा क्षमता-विकास अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बिजनेस, टेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर साइंस जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में संयुक्त रूप से नवाचार आधारित शैक्षणिक कार्यक्रमों के विकास पर विशेष बल दिया गया। शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) वीके त्यागी ने प्रतिनिधिमंडल का हार्दिक स्वागत करते हुए इस मुलाकात को भारत-अमेरिका के बीच उच्च शिक्षा क्षेत्र में सहयोग के नए युग की शुरुआत बताया। कार्यक्रम के दौरान डीन अकादमी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार डबास, विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता एवं निदेशकगण भी उपस्थित रहे। यह आयोजन शोभित विश्वविद्यालय की वैश्विक स्तर पर उभरती पहचान, गुणवत्ता-आधारित शिक्षण दृष्टिकोण और नवाचार को समर्पित प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here