Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 5, 2025

ऊषा इंटरनेशनल की ओर से ऑटोमैटिक सिलाई मशीन ऑपरेटिंग विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॉप संपन्न हुई

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम के गृह विज्ञान विभाग में 3 से 5 अप्रैल तक तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में छात्राओं को विभिन्न प्रकार की ऑटोमेटिक सिलाई मशीन, एंब्रॉयडरी मशीन, पीको मशीन आदि चलानी एवं उन्हें सुधारना सिखाया गया।वर्कशॉप का आयोजन गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ गौरी के द्वारा कराया गया।

इस वर्कशाप का आयोजन उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमें उषा इंटरनेशनल लिमिटेड से ट्रेनर्स ने आकर छात्राओं को आधुनिक सिलाई मशीनों के बारे में पूरी जानकारी दी । वर्कशॉप में उन्हें यह भी बताया गया कि किस प्रकार इन मशीनों के प्रयोग के द्वारा महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकती है। इस वर्कशॉप में महाविद्यालय की 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। छात्राओं को सिलाई मशीन पर विभिन्न प्रकार के एंब्रायडरी के टांके, साधारण स्टिच, चेन स्टिच, बटन लगाना, काज बनाना, इंटरलॉकिंग करना, पीको करना आदि सभी चीज सिखाई जा रही हैं। 
छात्राएं इस वर्कशॉप को लेकर अति उत्साहित रही। यह वर्कशॉप भारत सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम एवं नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के स्किल प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए कराई गई। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजु सिंह ने कहा कि आजकल विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ हुनर का होना अत्यधिक आवश्यक है। सिलाई कला एक ऐसा हुनर है जिसको परिवार में रहते हुए ही लड़कियां बहुत आसानी से अपनाकर अपने परिवार के जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकती हैं। कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर कुमकुम का विशेष सहयोग रहा। इस वर्कशॉप में छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी सिलाई मशीन के बारे में जाना जो एक अच्छा अनुभव रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here