नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। करण क्रिकेट एकेडमी में हुए मेत्री मैच में करण क्रिकेट एकेडमी ने नारायणा ई टेक्नो स्कूल को 95 रनों से हराया.
टॉस करण क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता और पहले बैटिंग की. 30 ओवर में 285 रन बनाए 7 विकेट पर. समीर ने 123 रन बनाए. अंकित यादव 65 रन, दिव्यांश नागर 46 रन बनाए. बोलिंग मे आयुष 3 विकेट, फैशल ओर सोमिल को 2/2 विकेट मिले. नारायाना ई टेक्नो स्कूल ने 27 ओवर में 195 रन 10 विकेट पर लिए. सोमिल 62 रन, आशुतोष 21 रन, अनश 20 रन बनाए. अभय सिंह 3 विकेट, शालिम ने 2 व ज़ैद रोहित को 2 विकेट मिले. मैच का मेन ऑफ मैच समीर को मिला.
No comments:
Post a Comment