Breaking

Your Ads Here

Thursday, April 17, 2025

कैमरा फेसिंग और स्टेज पोज पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन के फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन विभाग में सत्यजीत रे ऑडिटोरियम में “कैमरा फेसिंग और स्टेज पोज” पर 6 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ प्रसिद्ध कोरियोग्राफर फैशन शो निदेशक कपिल गौहरी, फाइन आर्ट्स कॉलेज के डीन व शो के संयोजक डॉ. पिंटू मिश्रा, सह-संयोजक एचओडी फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन विभाग डॉ. नेहा सिंह, जतिन, डॉ. भावना ग्रोवर, डॉ. विधि खंडेलवाल ने किया। सुभारती विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से लगभग 80 छात्रों ने पंजीकरण कराया। कोरियोग्राफर कपिल गौहरी ने छात्रों को मंच पर उपस्थिति, पोजिंग, आत्मविश्वास और दर्शकों के सामने मॉडलिंग करते समय ध्यान में रखने वाली अन्य विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया गया कि कैसे आत्मविश्वास और शालीनता से चलना है, विभिन्न प्रकार की रचनाएँ बनानी हैं और मंच की जगह पर कैसे कब्जा करना है और उसका उपयोग कैसे करना है। आगामी 21 अप्रैल को होने वाले फैशन शो हेतु इस 6 दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को सीखने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. अर्पणा कंबोज, डॉ. रशिका, अनीशा आनंद, अभिलाषा गर्ग, शैलजा, मोनिका, शबनम ने उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here