Breaking

Your Ads Here

Thursday, April 17, 2025

बिल्डर पंकज मित्तल के आवास पर ईडी ने छापा मारा

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। बड़ी कार्रवाई के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह बिल्डर पंकज मित्तल के आवास पर छापा मारा। यह छापेमारी रघुकुल बिहार कॉलोनी स्थित उनके घर पर की गई, जहां ED टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू की और पूछताछ का दौर जारी है।

सूत्रों के अनुसार, ED ने मित्तल के घर से कई अहम दस्तावेज और लैपटॉप कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी का संबंध लखनऊ की उन्नति फॉर्च्यून बिल्डर्स कंपनी से है, जिसके साथ निवेश के नाम पर ठगी के मामलों में मित्तल के तार जुड़ने की चर्चा है। ED की टीम मौके पर मौजूद है और कार्रवाई अभी जारी है। निवेशकों से धोखाधड़ी की आशंका के चलते पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। शहर में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। टीपी नगर क्षेत्र के रघुकुल बिहार में बिल्डर पंकज मित्तल के यहां यह रेड पड़ी है। सुबह से ईडी की टीम मौके पर पहुंची है। 5-6 गाड़ियों में टीम पहुंची है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here