नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सर छोटू राम अभियंत्रिकी
एवं तकनीकी संस्थान द्वारा छात्रों के कैरियर को सशक्त बनाने हेतु एक विशेष प्लेसमेंट
ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लीलैंड
ने भाग लिया। यह प्लेसमेंट ड्राइव संस्थान के बी.टेक. मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स
ब्रांच के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता
की।
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी
शिव कुमार के समन्वय में एच.आर. टीम द्वारा ऑनलाइन माध्यम से छात्रों का साक्षात्कार
विभिन्न चरणों में लिया गया। मूल्यांकन प्रक्रिया में छात्रों की तकनीकी समझ, संप्रेषण
कौशल एवं समस्या समाधान क्षमता का परीक्षण किया गया। इस चयन प्रक्रिया के अंत में कुल
15 छात्रों का चयन ग्रेजुएट अपरेंटिस ट्रेनी (GAT) के पद के लिए किया गया। चयनित छात्रों
को रु. 2.40 लाख वार्षिक स्टाइपेंड के साथ-साथ कैंटीन एवं ट्रांसपोर्ट सुविधाएँ प्रदान
की जाएँगी। विशेष रूप से छात्राओं को हॉस्टल एवं भोजन की व्यवस्था अत्यंत रियायती दरों
पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उनकी सामाजिक व शैक्षणिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस
अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर
संजय भारद्वाज, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज
डॉ. गौरव त्यागी, समन्वयकगण पीयूष बत्रा व अशोक कुमार ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ
दीं।
No comments:
Post a Comment