शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में सरधना के हिंदूवादी संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है। एडवोकेट जगपाल सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन में आरोप लगाया
गया है कि बंगाल में हिंदुओं की हत्या और महिलाओं पर अत्याचार सुनियोजित तरीके से किए
जा रहे हैं। इन घटनाओं से देशभर के हिंदू समाज में आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम
बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों ने वहां तत्काल
सेना की तैनाती की मांग की है। उनका कहना है कि इससे हिंदू समुदाय की जान-माल की सुरक्षा
सुनिश्चित हो सकेगी। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाए
तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा। ज्ञापन पर ठाकुर जगपाल सिंह, शिवा सोम, आदेश सोम,
संजीव पंवार, राजीव त्यागी समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा
कि अगर हालात नहीं सुधरे तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन
की होगी।
No comments:
Post a Comment