संचित अरोरा
नित्य संदेश, मवाना। मौहल्ला कल्याण सिंह मिल रोड पर स्थित साकेत कालोनी के गेट पर शुक्रवार देर रात भूसे से लदा हुआ ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे पूरे घर में भूसा ही भूसा भर गया और घर भी क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत ये रही कि ट्रक पलटने से जान माल का कुछ नुकसान नहीं हुआ है.
पीड़ित ओमप्रकाश पुत्र ननका ने थाना मवाना में ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर सौंपी है। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को वहां से हटवाकर अपने कब्जे में ले लिया है। साकेत गेट के रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र ननका ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे भूसे से भरा हुआ एक ओवरलोड ट्रक बड़ी ही लापरवाही से उनके घर के ऊपर पलट गया, जिससे घर में भी नुकसान हुआ है, उसने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मवाना पुलिस ने ट्रक को वहां से हटवाकर अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया है।
शनिवार को घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और थाना पुलिस से कार्यवाही के लिए भी कहा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि इसमें ट्रक चालक की बहुत बड़ी लापरवाही और बड़ी गलती है, पुलिस को भी चाहिए कि ओवरलोड वाहनों पर कठोर कार्यवाही करे और इनकी कस्बे के अंदर आने की समय सीमा तय करे।
No comments:
Post a Comment