Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 5, 2025

भाजपा नेता ने युवकों पर रेकी करने और हत्या की साजिश रचने का अंदेशा जताते हुए पुलिस को सौंपी तहरीर


संचित अरोरा 
नित्य संदेश, मवाना। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने जताई अपनी हत्या की आशंका. थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग उठाई। 

थाना क्षेत्र के ग्राम सीना और वर्तमान में भैंसा रोड की आदर्श नगर कालोनी के रहने वाले आकाश गुर्जर पुत्र राजवीर सिंह ने थाना मवाना में तहरीर सौंपते हुए बताया कि वो भारतीय जनता पार्टी का सदस्य है। बीती 31 मार्च को सुबह करीब 4.40 पर वो अपनी पत्नी के साथ बाईक पर सवार होकर मंदिर जा रहा था, तभी उसकी बाइक के पीछे छोटा मवाना से फिटकरी गांव तक दो बाईकों पर सवार चार लोगों ने रेकी की और हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन वो बाल बाल बच गया। वापस आते समय मवाना खुर्द पुलिस चौकी के पास चार से पांच लड़कों ने बाहर खड़े होकर मेरी पहचान करते हुए हथियारों के बल पर मुझे रोक लिया और गाली गलौज करते हुए कहा कि आकाश गुर्जर हम तेरी हत्या कर देंगे। 

आकाश ने कहा कि मैं किसी तरह वहां से बचकर वापस घर आ रहा था तो उन्होंने दोबारा मोटरसाइकिल का पीछा किया और कस्बे में भीड़ अधिक होने के कारण सभी लोग वहां से चले गए। आकाश ने बताया कि क्षेत्र का एक कद्दावर नेता उनसे पुरानी रंजिश रखता है और मेरी हत्या करवाने का राजनीतिक षडयंत्र रच रहा है वो मेरी हत्या भी करवा सकता है। 

आकाश गुर्जर की तहरीर लेने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने मामले की जांच कर पीछा करने वाले लोगों की पहचान कर कठौर से कठौर कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here