Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 5, 2025

कोर्ट के वारंट पर एएचटीयू और पुलिस टीम ने महिला को गिरफ्तार किया


संचित अरोरा 
नित्य संदेश, मवाना। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और मवाना पुलिस की साझा कार्यवाही में एक महिला को सेक्शन 70 के अरेस्ट वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया। 

स्पेशल सीजेएम न्यायालय द्वारा केस नंबर 1350/2020 आईटीपी एक्ट की धारा 3/4/5/6/7/8 के तहत मवाना के इकराम नगर मौहल्ले की रहने वाली महिला मुस्कान पत्नी एहसान को गिरफ्तार करने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को आदेशित किया गया था। इसके बाद टीम ने मवाना थाना पर सम्पर्क किया और स्थानीय पुलिस के साथ महिला मुस्कान के घर पर दबिश दी गई और उसको गिरफ्तार किया गया। 

थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि महिला मुस्कान को 7 अप्रैल को संबंधित स्पेशल सीजेएम न्यायालय में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा पेश किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here