Breaking

Your Ads Here

Tuesday, April 1, 2025

नए सत्र के शुभारंभ पर शिक्षकों ने तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत


अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। मंगलवार को बाल शिशु मंदिर पब्लिक स्कूल में नए सत्र के शुभारंभ पर शिक्षकों ने स्कूल आने वाले बच्चों को रोली चंदन का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं सरस्वती पूजन भी किया गया। 

प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों की देखरेख में स्कूल के गेट को गुब्बारों से सजाने के साथ आकर्षक रंगोली भी बनाई गई। स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं हाथों में फूलो व रोली चंदन की थाली लेकर गेट पर खड़े हुए जहां परिसर में प्रवेश करने वाले बच्चों पर पुष्प वर्षा कर व रोली चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पहले दिन स्कूल में अपना भव्य स्वागत होते देख बच्चे गदगद हो गए। प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा ने नए सत्र को आशाओं और संभावनाओं से भरा बताया। उन्होंने कहा कि इस सत्र में सभी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति और ज्ञान की सीमाओं को पार करने के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा।इस दौरान सभी शिक्षक व शिक्षिकाए मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here