Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 7, 2025

सम्भल डिवीजन में "बिजली बिल राहत योजना-2025-26" के तहत लगाय गये कैम्प का प्रबन्ध निदेशक द्वारा निरीक्षण



नित्य संदेश ब्यूरो

सम्भल। प्रबन्ध निदेशक रवीश गुप्ता द्वारा सम्भल डिवीज़न तहसील उपकेन्द्र क्षेत्र में "बिजली बिल राहत योजना-2025-26" के अन्तर्गत लगाये गये कैम्प का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने कैम्प में मौजूद उपभोक्ताओं से सीधा संवाद कर, योजना के लाभो एवं उनकी विद्युत सम्बन्धो समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। कैम्प में उपस्थित उपभोक्ताओं में से, उपभोक्ता श्री नूर रज़ा चौधरी माहल्ला बेगम सराय सम्भल ने बताया कि उन्हे बिजली बिल राहत योजना के अन्तर्गत 25 प्रतिशत की छूट और ब्याज मे पूर्णतः छूट प्राप्त हुई है, इस पर प्रबन्ध निदेशक ने उपभोक्ता को पुष्प देकर सम्मानित किया।


निरीक्षण के दौरान चुन्ना भटटी, बेगम सराय क्षत्र के सभासद हाजो पप्पू भी उपस्थित रहें प्रबन्ध निदशक महोदय द्वारा सभो उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में इस लाभकारी योजना के अन्तर्गत अपना बिल जमा कर, राहत बिजली योजना छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ताओं को समय से बिल जमा करने, वित्तीय राहत प्राप्त करने और सरकारी याजनाओं का सीधा लाभ लेने की दिशा में कैम्पों का आयोजन महत्वपूर्ण कदम साबित हा रहा है। योजना में पत्येक पात्र उपभोक्ता को योजना का लाभ पाने के लिए, कैम्पा की संख्या को बढ़ाया जायेगा जिससे कि अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना में पजीकरण कराकर लाभ उठा सकें। कैम्प का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-सम्भल के कार्यालय का निरीक्षण कर, कार्य प्रणाली एवं उपभोक्ता सेवा की समीक्षा की। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जायें, बैठक में अधीक्षण अभियन्ता सम्भल श्री विकास भटनागर न बताया कि ट्रांसफामर क्षतिग्रस्ता में अप्रत्याशित कमी आयो है और राजस्व वसूली कार्य तेज़ी से किया जा रहा है विद्युत लाईन हानियां को न्यूनतम किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अशोक चौरसिया मुख्य अभियन्ता मुरादाबाद क्षत्र मुरादाबाद, विकास भटनागर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल सम्भल, सोनम सिंह स्टाफ ऑफिसर, नवीन गौतम अधिशासी अभियन्ता, जे०पी० वाष्र्णेय सहायक अभियन्ता आदि अधिकारी एवं विभागीय स्टॉफ उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here