संचित अरोरा
नित्य संदेश, मवाना। नवरात्रि पर्व और त्यौहारों के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने को लेकर एसएसपी, एसपी अपराध द्वारा प्रत्येक थानाक्षेत्र में डॉग स्क्वायड और एएस चैक टीम को सार्वजनिक स्थानों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जांच करने के लिए आदेशित किया गया था।
इसी क्रम में शनिवार को टीम मवाना पहुंची और स्थानीय थाना पुलिस के साथ सार्वजनिक स्थानों जैसे बड़ा महादेव मंदिर, कपिल सिनेमा, गोल मार्किट, मुन्नालाल बाजार, दयानंद बाजार, सुभाष बाजार में पहुंचकर बारीकी से चेकिंग की। इस दौरान एएस चैक टीम के प्रभारी देवेंद्र कुमार और डॉग स्क्वायड के टीम प्रभारी निरीक्षक अशोक शर्मा के साथ थाना प्रभारी मवाना विशाल श्रीवास्तव ने भी सहयोग करते हुए तमाम संदिग्ध दिखने वाले वाहनों को मशीन से चैक कराया। साथ ही डॉग स्क्वायड ने भी कपिल सिनेमा के साथ साथ बाजारों में भी चैकिंग की पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और एएस टीम की मशीनों को काम करने के तरीके को देखकर इन स्थानों पर दुकानदारों और अन्य राहगीरों का जमावड़ा लग गया।
No comments:
Post a Comment