संचित अरोरा
नित्य संदेश, मवाना। तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, समाधान दिवस में एडीएम एफ सूर्यकांतकान्त त्रिपाठी, एसडीएम दीपक माथुर, तहसीलदार रणविजय सिंह, सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने फरियादों की समस्या सुनी।
इस दौरान एडीएम एफ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस पर 168 शिकायत आई जिनमें से 16 का मौके पर निस्तारण किया गया. विभागीय अनुसार पुलिस विभाग की 24, राजस्व विभाग 99, शिक्षा विभाग की 2, विकास विभाग की 11 तथा अन्य विभागों की कुल 32 शिकायतें आयी। समाधान दिवस पर मवाना तहसील में एडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम दीपक माथुर,तहसीलदार रणविजय सिंह,सीओ अभिषेक पटेल ने फरियादों की समस्या सुनी।
इस दौरान खालिद निवासी बुड्ढा पीर ने सिंचाई विभाग से नाली का निर्माण करना,संजय कुमार निवासी हस्तिनापुर ने जोहड़ के खड्डे को भरवाने,देवी सिंह ने चकरोड हटवाने, विक्रम दरियापुर ने अवैध कब्जा हटाने,उसमान सौंदत ने गांव में ही चकरोड़ का रास्ता खुलवाने, फलावदा निवासी राजीव ने फर्द में सही नाम दर्ज कराने, प्रकाशी किठौर ने पैमाइश करवाने, निलोहा के राहुल ने मुकदमा दर्ज करवाने,मवाना निवासी महेश ने हाउस टैक्स को सही करवाने,हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव जलालपुर जोरा के रहने वाले ग्रामीणों ने एडीएम को बताया कि उनके गांव में भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है जिसकी शिकायत उनके द्वारा पूर्व में कई बार की जा चुकी है इस संदर्भ में शिकायत करने पर विपक्षी पार्टी ने साज करके उनमें से नरेंद्र नाम के व्यक्ति को जेल भी भिजवा चुकी है। भूमाफियाओं पर कार्यवाही की जाए साथ ही जमीनों पर कब्जा करवाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए।
इसके अलावा अलाउद्दीन निवासी अटोरा रोड़ ने एडीएम एफ को बताया कि नगर पालिका परिषद मवाना ने उसकी दुकान को एक सितंबर 2023 को बिना किसी बैनामे के ही गृहकर और जलकर चढ़ा दिया गया उक्त दुकान से विक्रम सिंह का नाम निरस्त कर दिया जाए। इसके अलावा किसानों ने गन्ना सोसायटी सचिव द्वारा एक ही महीने में 25 पर्ची जारी की गई हैं उन पर्चियों के आधार पर गन्ना डालना नामुमकिन है। इसके अलावा हस्तिनापुर क्षेत्र के ही ग्राम एदलपुर खेड़ा के रहने वाले राजेश पुत्र पीतम ने हस्तिनापुर नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत एडीएम एफ से की और बताया कि हस्तिनापुर कस्बे की अंबेडकर मार्किट के पीछे सरकारी विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसकी कई बार शिकायत किए जाने के बाद नगर पंचायत हस्तिनापुर के अधिकारियों द्वारा फर्जी रिपोर्ट बनाकर डीएम कार्यालय को प्रेषित कर गुमराह किया गया उस भूमाफिया पर कठोर कार्यवाही की जाए।
फरियादियों की शिकायतें सुनने के बाद एडीएम फाइनेंस सूर्यकांत त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के समयबद्ध तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में पुलिस,समाज कल्याण विभाग,आवास विकास विभाग,गन्ना विकास विभाग,राजस्व विभाग,डूडा,चिकित्सा,शिक्षा,खंड विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment