नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक
मेडिकल कॉलेज में फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विभु साहनी को फार्मेसी काउंसिल
ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किए जाने के लिए राज्यपाल द्वारा
नामित किया गया है।
फार्मासिस्ट के रूप में
योग्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक शिक्षा के न्यूनतम मानक को निर्धारित करना। फार्मेसी
में शिक्षा प्रदान करने के लिए पीसीआई से अनुमोदन प्राप्त करने वाले संस्थानों द्वारा
पूरी की जाने वाली शर्तों को निर्धारित करने वाले शिक्षा विनियमों का निर्माण करना। पूरे
देश में शैक्षिक मानकों का एक समान कार्यान्वयन सुनिश्चित करना। फार्मेसी अधिनियम
के तहत अनुमोदन प्राप्त करने वाले फार्मेसी संस्थानों का निरीक्षण, ताकि निर्धारित
मानदंडों की उपलब्धता का सत्यापन किया जा सके। फार्मासिस्टों के लिए अध्ययन एवं
परीक्षा के पाठ्यक्रम को मंजूरी देना अर्थात फार्मेसी पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले शैक्षणिक
प्रशिक्षण संस्थानों को मंजूरी देना। अध्ययन पाठ्यक्रम या अनुमोदित परीक्षा पीसीआई
द्वारा निर्धारित शैक्षिक मानकों के अनुरूप नहीं है, तो अनुमोदन वापस लेना। फार्मेसी
अधिनियम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के बाहर दी गई योग्यताओं को अनुमोदित करना,
अर्थात विदेशी योग्यताओं को अनुमोदित करना। फार्मासिस्टों का केंद्रीय रजिस्टर
बनाए रखना आदि है। डॉ. साहनी को उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु नामित
किए जाने से अब उत्तर प्रदेश में फार्मेसी क्षेत्र में नई नई ऊँचाइयाँ हासिल कर सकेगा। मेडिकल
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता एवं संकाय सदस्यों ने डॉ. विभु साहनी को उनकी इस
उपलब्धि हेतु शुभकामनाएँ दी।
No comments:
Post a Comment