अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। ''ऑपरेशन
क्लीन'' अभियान के क्रम में बुधवार को नोडल अधिकारी/पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक
ग्रामीण के निर्देशन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी मवाना के आदेशानुसार,
क्षेत्राधिकारी मवाना व नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार मवाना, थानाध्यक्ष, माल मोहर्रिर
उप निरीक्षक सुधीर कुमार की उपस्थिति में (एमवी एक्ट के 17 वाहन व लावारिस के 10 वाहन)
कुल 27 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गयी। जिसमें कुल 17 व्यक्तियों (कबाड़ी) द्वारा
प्रतिभाग किया गया। नीलाम 27 वाहनों का आरटीओ द्वारा मूल्यांकन 1,52,800 रुपये निर्धारित
किया गया था। नीलामी में खरीदारों द्वारा अधिकतम बोली लगाते हुए नीलामी धनराशि
1,85,000 रुपये में छूटी।
No comments:
Post a Comment