Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 5, 2025

मामूली बात पर भिड़े दो पक्ष, सात पर मुकदमा दर्ज


गांव के सम्मानित लोगों ने कराया दोनों पक्षों में समझौता

संचित अरोरा 
नित्य संदेश, मवाना। थाना क्षेत्र के ग्राम भीष्मनगर उर्फ भैंसा में शुक्रवार देर रात कहासुनी के बाद जाट और मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में गालीगलौच और मारपीट हो गई। किसी ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ मवाना ने गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसा गांव में इरशाद के बेटे जहांगीर की शादी थी. शनिवार को जहांगीर की शेरपुर मुजफ्फरनगर में बारात जानी थी. शादी वाले घर में रिश्तेदारों और मेहमानों का आना जाना लगा हुआ था, तभी गांव का ही रहने वाला विशेष पुत्र आलोक शराब के नशे में अपने अन्य साथियों के साथ सिगरेट पीने के लिए जहांगीर के घर के पास की दुकान पर पहुंचा और सड़क के बीच में ही अपनी मोटरसाइकिल लगा दी, उधर से जहांगीर भी गाड़ी लेकर आया तो घर के अंदर गाड़ी चढ़ाने के लिए उसने विशेष से मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा, जिसपर जहांगीर और विशेष में बहस हो गई, देखते ही देखते बहस मारपीट और गालीगलौज हो गई। किसी ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी जिसके बाद सीओ मवाना अभिषेक पटेल थाना मवाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और गांव में दोनों पक्षों के घरों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया.

शनिवार को गांव के सम्मानित लोगों द्वारा बीचबचाव कराने के बाद दोनों पक्षों में लिखित समझौता करा दिया। फिलहाल गांव में शांति की स्थिति व्याप्त है और जहांगीर की बारात शनिवार को मुजफ्फरनगर के शेरपुर के लिए रवाना हो गई है। 

सीओ मवाना के अनुसार, विशेष पुत्र आलोक की तहरीर पर शुक्रवार रात ही थाना मवाना पर जहांगीर सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वहीं गांव के सम्मानित लोगों द्वारा दोनों पक्षों का फैसला करा दिया गया है. फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन एहतियात के तौर पर दोनों घरों के पास पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here