-ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की प्रतिभा को बढ़ावा देना रहा चयन का आधार
लियाकत मंसूरी
नित्य संदेश, नई दिल्ली। मेरठ निवासी डा. रवि राणा व डा. रत्नदीप राणा को देश रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। समारोह में देशभर से लोगों ने शिरकत की थी। मेरठ से वे एकलौते चिकित्सक दंपत्ति थे, जिनको इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। ग्रामीण, पिछड़े व सोशित वर्गों के लिए संस्था द्वारा किए गए कार्य में सहयोग या ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की प्रतिभा को बढ़ावा देना चयन का आधार रहा।
भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन, रक्षा मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ सोशियल जस्टिस,
मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट एवं पर्यटन विभाग जम्मू कश्मीर द्वारा नई दिल्ली
स्थित कमानी ऑडोटिरयम में देश रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम
में श्रम विभाग उप्र के कैबिनेट मिनिस्टर रघुराज सिंह, ओबीसी मोर्चा में रिसर्च
पॉलिसी के नेशनल को-इंचार्ज विनय चौधरी, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू, बॉलीवुड
अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह, मुस्ताक खान के अलावा योग गुरु मौजूद रहें। समारोह में
देशभर से सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जो अलग-अलग क्षेत्र से थे,
जिनमें डिफिन्स चिकित्सक, सोशल वर्कर, कला क्षेत्र, खेल-कूद व शिक्षा के क्षेत्र
में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान के चयन का आधार उनको किया
गया, जिन्होंने ग्रामीण, पिछड़े व सोशित वर्गों के लिए संस्था द्वारा किए गए कार्य
में सहयोग किया या ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की प्रतिभा को बढ़ावा दिया। देश के
प्रत्येक राज्य से लोगों का चयन किया गया।
लोगों को तनाव से बाहर निकाल रहे डा. रवि राणा
मंगलपांडे नगर स्थित माही माइंड सेंटर के संचालक डा. रवि राणा एवं डा. रत्नदीप
राणा का चयन, संस्था के कार्यों में आर्थिक, चिकित्सीय सहायता करने व ग्रामीण
क्षेत्रों से आए युवाओं के प्रेरणास्रोत बनने के आधार पर किया गया। गौरतलब है कि
डा. रवि राणा बागपत जिले के एक गांव से हैं, किसान परिवार से होने के बावजूद मेरठ
व पउप्र में पहला मनोचिकित्सा केंद्र का संचालन किया, जिसकी तर्ज पर अब मेरठ में
मनोचिकित्सा व न्यूरो के क्षेत्र में खूब तरक्की हो रही है।
No comments:
Post a Comment