Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 30, 2025

शौहर की दाढ़ी देखकर निकाह के एक माह बाद ही बीवी फरार

 


-देवर संग हुई फरार, मायके वालों ने संबंध किए खत्म, एसएसपी से फरियाद

शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। दुल्हन को पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई, इसलिए वो देवर संग फरार हो गई। पति ने रिश्तेदारी और कई जगह उसे तीन महीने तक तलाशा, लेकिन कुछ खबर नहीं मिली।। बुधवार को पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा। बोला, शादी के दूसरे दिन से कहती थी कि तुम्हारी दाढ़ी मुझे अच्छी नहीं लगती है। एक दिन मैं तुमको छोड़ दूंगी, मुझे लगा मजाक कर रही है, फिर निकाह के 30 दिन बाद भाग गई। पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


ये मामला लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के उज्जवल गार्डन कालोनी का है। शाकिर ने बताया, मेरा निकाह 4 महीने पहले इंचौली की अर्शी के साथ हुआ था। मैं दाढ़ी रखता हूं। अर्शी इसे पसंद नहीं करती थी। निकाह की रात से ही लगातार दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाने लगी। मुझे खुद को छूने नहीं दिया। कहने लगी तुम दाढ़ी रखते हो, मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती। जब मैंने कहा कि दाढ़ी से दिक्कत थी तो निकाह से पहले कहना था। अब शादी हो चुकी क्या करूं? तो वो कहने लगी कि मुझे तलाक दे दो। शाकिर ने बताया, वो कहती है कि उसके परिजनों ने दबाव में आकर शादी कराई है। साथ ही रहना है तो दाढ़ी हटानी पड़ेगी। मैंने दाढ़ी कटवाने से मना कर दिया। पत्नी के परिजनों से शिकायत की। इसी दौरान वो मेरे छोटे भाई साबिर संग भाग गई। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। फोन भी बंद है।


ससुराल में केवल एक महीने रही दुल्हन

शाकिर ने बताया, पिता सलीम की 18 साल पहले मौत हो चुकी है। घर पर मां सकीना जो दिमाग से कमजोर हैं। पत्नी अर्शी और छोटा भाई साबिर रहते हैं। मैं सुबह ही काम पर चला जाता हूं। तीनों लोग घर में अकेले रहते। भाई साबिर जिम पार्ट्स बनाने का काम करता है। दिनभर मेरी गैर मौजूदगी के कारण पत्नी के उससे गहरे संबंध हो गए। दोनों घर से भाग गए। पत्नी केवल एक महीने घर पर रही। तीन महीने से वो भाई संग फरार है। मैंने अपने ससुराल में भी बताया, लेकिन ससुराल वाले कुछ नहीं कह रहे।



चौकी पर की थी शिकायत

शाकिर ने कहा, पत्नी के गायब होने पर उसने चौकी में इसकी सूचना दी थी, पत्नी के परिजनों को भी सूचना दी गई थी, लेकिन परिजनों ने कहा कि अब उन्होंने अपनी बेटी से सभी संबंध खत्म कर दिए हैं। पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। वही, एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी बात सामने आएगी, संबंधित कार्रवाई करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here