यूपीपीसीएल चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने की अभियान की शुरूआत
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के चेयरमैन आशीष गोयल ने विभाग के लाइनमैन के लिए सेफलाइन अभियान की शुरुआत की है। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन के मार्गदर्शन में सेफलाइन परीक्षण की शुरूआत पीवीवीएनएल अत्याधुनिक (ऑटोमेटेड) मीटर परीक्षणशाला, विद्युत परीक्षण खंड गंगा नगर में आयोजित कार्यक्रम से हुई।
इस मुहिम का उद्देश्य ग्राउंड पर काम कर रहे लाइनमैन को अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षित करना है। ताकि काम के दौरान वे सुरक्षित रहें व किसी भी तरह की दुर्घटना न हो।लाइनमैन की सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम इंटेलीस्मार्ट ने प्रारम्भ किया है। मध्यांचल और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी इसी कंपनी को दी गई है। लाइनमैन बिजली से जुड़े कार्यों को करने वाले सबसे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी होते हैं। काम करते हुए कई बार अनहोनी होने का खतरा बना रहता है। इसमें एमवीवीएनएल और पीवीवीएनएल (मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर) के लाइनमैन को इंटेलीस्मार्ट के प्रशिक्षक उनके काम करने वाले इलाके में जाकर सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षत कर रहे हैं। प्रशिक्षण में यह बताया गया कि आपसे हुई छोटी सी चूक न सिर्फ आपके जीवन को खतरे में डाल सकती है, बल्कि आपके परिवार को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सुरक्षा किट के साथ सावधान होकर काम करें, तभी सुरक्षित रहेंगे।
बुधवार को 14 डिवीजन के 800 लाइनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े हुये थे। जिसमें से अकेले मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 100 लाइनमैन शामिल हुए। आगे हर महीनें की 6 तारीख को सभी डिवीजन में फेज वाइज प्रशिक्षण चलता रहेगा। यह दिसम्बर तक चलेगा और सभी लाइन मैन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
ऑनलाइन मध्यान से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों और लाइनमैन व कंपनी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए यूपीपीसीएल चेयरमैन डॉ.आशीष कुमार गोयल ने कहा कि उप्र.पावर कारपोरेशन अपने कार्मिकों की सुरक्षा को लेकर अत्यन्त संवेदनशील है। पूरे प्रदेश में इसके लिये सुरक्षा उपकरण खरीदे जा रहे हैं। संविदाकर्मियों ने आह्वाहन किया कि वे सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनेंगे व सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करेंगे।
पीवीवीएनएल डायरेक्टर कमर्शियल संजय जैन ने कहा कि लाइनमैन विद्युत विभाग की रीढ़ हैं। लाइनमैन की सुरक्षा का जिम्मा हमारा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से सुरक्षा सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए लाइनमैन जागरूक होंगे और
मिलने के बाद दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। गंगा नगर प्रशिक्षणशाला में आयोजित कार्यक्रम में लाइनमैन को पीपीटी के माध्यम से विद्युत लाइन पर कार्य करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। साथ ही इस दौरान उपस्थित लाईनमैनों ने अपने अनुभव साझा किए।
इस दौरान इंटेलीस्मार्ट बिजनेस एक्सीलेंस हेड प्रदीप सिंह, पीवीवीएनएल प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप जैन , एसडीओ दीपचंद, एसडीओ सूरज सिंह, एसडीओ राजकुमार सहित विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी और कंपनी प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment