-Preplnsta के कोर्स अब
NEAT 4.0 पोर्टल के जरिए उपलब्ध हैं, जो देश में तकनीकी शिक्षा में बदलाव लाने का काम
कर रहे हैं
नित्य संदेश ब्यूरो
गाजियाबाद: प्लेसमेंट की
तैयारी कराने वाली भारत की सबसे प्रमुख वेबसाइट प्रेपइंस्टा (Prepinsta) अब अखिल भारतीय
तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE) की नेशनल एजुकेशनल अलायंस फॉर टेक्नोलॉजी (NEAT 4.0)
पहल का हिस्सा बन गया है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय छात्रों को इंडस्ट्री में
काम आने वाली जरूरी स्किल्स सिखाना है, ताकि वे ग्लोबल जॉब मार्केट में आसानी से मुकाबला
कर सकें।
प्रेपइंस्ट्रा
(Preplnsta) के सह संस्थापक मनीष अग्रवाल ने कहा, अब प्रेपइंस्टा (Preplnsta) के कोर्सेस
NEAT 4.0 पोर्टल पर उपलब्ध हैं, जिससे देश के तकनीकी शिक्षा में बड़ा बदलाव आने की
उम्मीद है। आसान शब्दों में कहें तो अब स्टूडेंट्स को नौकरी की तैयारी और जरूरी कोर्सेस
एक सरकारी पोर्टल पर आसानी से मिल जाएंगे। गौरतलब है कि प्रेपइंस्टा (Preplnsta) की
शुरुआत 2019 में हुई थी। इसका लक्ष्य स्टूडेंट्स को आज के जरूरतमंद और तेजी से बढ़ते
क्षेत्रों में स्किल्स सिखाना है - जैसे कि Generative AI, Machine Learning,
Cloud Computing and Data Science। इन प्रोग्राम्स की मदद से छात्र दुनिया की टॉप कंपनियों-
जैसे कि Big 4 (डेलोइट, पीडब्ल्यूसी, ईवाई, केपीएमजी) और FAANG (फेसबुक, अमेजन, एप्पल,
नेटफ्लिक्स, गूगल) में प्लेसमेंट की तैयारी रहे हैं। इसके अलावा प्रेपइंस्टा कॉलेज
मैनेजमेंट को एक SaaS टूल भी देता है, जिससे वे हर स्टूडेंट के प्लेसमेंट प्रोसेस को
ट्रैक कर सकते हैं। उनकी परफॉरमेंस पर नजर हैं और कम असेसमेंट भी करवा सकते हैं। प्रेपइंस्टा
स्टुडेंट्स को न सिर्फ जॉब पाने लायक बनाता है, बल्कि कॉलेज को भी पूरी प्लेसमेंट प्रोसेस
को आसान और स्मार्ट तरीके से संभालने में मदद करता है।
श्री अग्रवाल ने कहा,
'AICTE के NEAT इनिशिएटिव के साथ यह साझेदारी भारत में टेक्निकल एजुकेशन का भविष्य
बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा लक्ष्य छात्रों को ऐसे स्किल्स सीखना है,
उन्हें नौकरी के लिए तैयार बनाये खासकर आज के तेज़ी से बदलते जॉब मार्किट में। प्रेपइंस्टा
(PrepInsta) कई तरह की सेवाएं देता है, जिनमें कैंपस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग (CRT) और
टेक्निकल स्किल्स सिखाने वाले कोर्स शामिल हैं, जो इसके प्राइम सब्सक्रिप्शन के जरिए
मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने ऑप्टिमस् (Optimus) नाम से एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च
किया है, जो प्लेसमेंट ऑटोमेशन, असेसमेंट और गवर्नेस से जुड़ी सभी सुविधाएं एक साथ
देता है। इससे Prepinsta कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के लिए एक 360-डिग्री प्लेसमेंट पार्टनर
के रूप में और भी मजबूत हो गया है।
प्रेपइंस्ट्रा
(Preplnsta) के सह संस्थापक मनीष अग्रवाल ने बताया, प्रेपइंस्टा ने अब तक 100 से ज्यादा
कॉलेजों के साथ पार्टनरशिप की है जिनमें कई बड़े इंस्टिट्यूट शामिल हैं, जैसे GITAM
University, SNS ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, वीआईटी यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी,
करुण्य इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी और मंगलायतन
यूनिवर्सिटी । इस प्लेटफॉर्म का लक्ष्य है कि अगले वित्तीय वर्ष में यह नेटवर्क
250+ कॉलेजों तक बढ़ाया जाए। हमने जिन कॉलेजों के साथ पार्टनरशिप की है, वहां प्लेसमेंट
रेट 25% तक बढ़ाई है, और औसत CTC (सैलरी पैकेज) में 40% तक बढ़ोतरी की है। साथ ही,
इन संस्थानों के लिए 100 से ज्यादा हायरिंग के अवसर भी लेकर आए हैं।
NEAT पहल की शुरुआत
NEAT पहल की शुरुआत
2019 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य है कि टेक्निकल एजुकेशन
से जुड़े समाधान उपलब्ध कराए जाएं ताकि छात्रों की नौकरी पाने की क्षमता बढ़ाई जा सके।
खासकर उन छात्रों के लिए जो आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों से आते हैं। इस
मिशन के तहत प्रेपइंस्टा अपने कोर्स का फ्री सब्सक्रिप्शन NEAT पोर्टल के जरिए प्रदान
करेगा ताकि वंचित छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
प्रेपइंस्टा को
Adda247 ने अधिग्रहण किया
हाल ही में प्रेपइंस्टा
को Adda247 ने अधिग्रहण किया है, जो कि एक प्रमुख EdTech प्लेटफॉर्म है। इससे प्रेपइंस्टा
को पूरे भारत में अपने स्किल कोर्स को बड़े लेवल पर पहुंचाने और टेक्निकल एजुकेशन को
ज्यादा बेहतर बनाने में मदद मिलेगी | NEAT 4.0 में अपनी भूमिका और इस अधिग्रहण के साथ
प्रेपइंस्टा अब टेक्निकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव लाने और छात्रों व नौकरियों के बीच
की दूरी को कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
No comments:
Post a Comment