नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अपार्टमेंट की लिफ्ट खराब होने से डाक्टर दंपती और उनका 20 दिन का मासूम नाती फंस गए। इस दौरान दंपती के साथ परिवार वालों की सांसे अटकी रहीं। सूचना पर पूरी सोसायटी के लोग इकट्ठा हो गए। काफी देर तक लिफ्ट को दोबारा चालू करने की कोशिश करते रहे, लेकिन लिफ्ट शुरू नहीं हुई। जिसके बाद 112 पर काल कर पीआरवी को बुलाया। इस पर तैनात पुलिसकर्मि ने पहुंचकर लिफ्ट को तोड़ा। जिसके बाद तीनों लोगों की जान बचाई जा सकी। मामला पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित हरि अपार्टमेंट का है।पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रूड़की रोड स्थित हरि अपार्टमेंट कालोनी की पांचवी मंजिल पर डाक्टर एसपी सिंह का परिवार रहता है। शनिवार की सुबह डॉक्टर एसपी सिंह और उनकी पत्नी सुंदरी देवी अपने 20 दिन के पोते को लेकर अपार्टमेंट से नीचे घूमने के लिए गए थे। जब वह घूमकर वापस अपने फ्लैट में आ रहे थे तो लिफ्ट में जाते समय उनकी लिफ्ट दूसरी, तीसरी मंजिल के बीच जाकर खराब हो गई। यह देखकर डॉ. एसपी सिंह और उनकी पत्नी सुंदरी देवी के हाथ पैर फूल गये। उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन बाहर नहीं निकल सके। वह बुरी तरह से लिफ्ट के अंदर फंस गये। उनके शोर मचाने पर अपार्टमेंट में ही रहने वाले अमित लिफ्ट की और दौड़े। उन्होंने यह देखकर बाकी अपार्टमेंट के लोगों को सूचना दी। उन लोगों ने काफी प्रयास किया कि लिफ्ट खुल जाए या फिर चल जाए, लेकिन सब बेकार रहा।
घबराहट और बच्चे को कुछ होने की आशंका से दंपति के साथ अपार्टमेंट के लोग भी घबरा रहे थे। लिफ्ट खुलती न देख उन लोगों ने 112 नंबर पर तुरंत कॉल करके पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की पीआरवी गाड़ी 567 मौके पर पहुंची। जिसमें तैनात चालक सेंसरपाल राठी और कांस्टेबल नितिन तरार ने लोगों की मदद से लिफ्ट को खोलने का प्रयास शुरू किया। काफी प्रयास के बाद लिफ्ट में फंसे डॉ. एसपी सिंह और उनकी पत्नी और पोते को किसी तरह बाहर निकाला गया। तब जाकर लोगों की सांस में सांस आई।
निवासी बोले आए दिन खराब होती है लिफ्ट
अपार्टमेंट के रहने वाले अमित ने बताया कि आए दिन यह लिफ्ट खराब रहती है, कई लोग इसमें फंस चुके हैं और दोनों बुजुर्ग महिला व पुरुष और उनका का पोता 40 मिनट तक लिफ्ट के अंदर फस रहे, बड़ा हादसा भी हो सकता था। वहीं डॉक्टर दंपती का कहना है कि वह लोग पोते के कारण बहुत घबरा गए थे। उनको कुछ सूझ ही नहीं रहा था कि वह क्या करें। शोर मचाने पर जब सभी इकट्ठा हो गए तब जाकर थोड़ा राहत मिली।
सोसाइटी पदाधिकारियों पर दर्ज कराया मुकदमा
डॉक्टर एसपी सिंह की तहरीर पर सोसाइटी के पदाधिकारियों सुजीत सिंह, कृष्णकांत सिंह, अशोक गर्ग, अशोक अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि एसपी सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लापरवाही के कारण अपार्टमेंट की लिफ्ट हमेशा खराब रहती है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
No comments:
Post a Comment