Breaking

Your Ads Here

Sunday, April 13, 2025

दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई, मेडिकल छात्र के सिर के आर-पार हुई गोली, मौत

रवि गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत पर 13 साल के एक छात्र ने खुशी में दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। गोली पास में बैठकर मैच देख रहे मेडिकल छात्र के सिर के आर-पार हो गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। आरोपी छात्र डर के मारे बेहोश हो गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। छात्र को होश आने पर पुलिस थाने ले गई। घटना परीक्षितगढ़ थाने के खजूरी गांव की है।

खजूरी गांव के रहने वाले रिफाकत शनिवार को परिवार के साथ शादी में शामिल होने मेरठ गए थे। पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का IPL मैच देखने की बात कहकर उनका पोता घर पर ही रुक गया। वह कक्षा सात में पढ़ता है. मैच देखने उसका पड़ोसी मोहम्मद कैफ (18) भी आ गया। दोनों साथ बैठकर मैच देख रहे थे। इसी बीच छात्र अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक उठा लाया। करीब 11 बजे हैदराबाद के मैच जीतने पर उसने बंदूक का ट्रिगर दबा दिया। गोली मोहम्मद कैफ की आंख के ऊपर लगी, जो सिर को चीरते हुए आर-पार हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। देखा तो आरोपी किशोर घर के बाहर बेहोश पड़ा था। कमरे के अंदर मोहम्मद कैफ का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और कमरा सील कर दिया। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक भी कब्जे में ले ली।
पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था कैफ
मोहम्मद कैफ के पिता जलीस किसान हैं। गांव में ही परचून की दुकान चलाते हैं। मोहम्मद कैफ पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वह किठौर के बालाजी कॉलेज से डी-फार्मा का कोर्स कर रहा था। कैफ को क्रिकेट का भी काफी शौक था।ग्रामीणों के मुताबिक, वह काफी अच्छा ऑलराउंडर था। आसपास के गांवों और कस्बों में भी मैच खेलने जाता था। आरोपी छात्र भी क्रिकेट का शौकीन है। इसी वजह से वह परिजनों के साथ रिश्तेदारी में हो रही शादी में नहीं गया।
लाइसेंस निरस्त करेगी पुलिस
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया- प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मज़ाक-मज़ाक में किशोर से गोली चल गई। उससे पूछताछ की जा रही है। बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है। बंदूक का लाइसेंस रिफाकत अली के नाम पर है, जिसे निरस्त किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here