Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 12, 2025

आवास एवं विकास परिषद की योजनाओं का निरीक्षण किया



संजीव शर्मा 
नित्य संदेश, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह ने गाजियाबाद की आवास एवं विकास परिषद की योजनाओं का निरीक्षण किया. वर्षों पूर्व गाजियाबाद के लोगों ने गाजियाबाद में स्पोर्ट्स स्टेडियम का जो सपना देखा था, उसे पूर्ण करने के लिए परिषद के अधिकारियों को भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा।

स्पोर्ट्स डॉ. बलकार सिंह ने कहा कि यह स्पोर्ट्स स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा, जहां क्रिकेट के अतिरिक्त बैडमिंटन, हॉकी, कबड्डी, फुटबॉल आदि अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी, इसके अतिरिक्त भी आवास आयुक्त ने गाजियाबाद आवास विकास परिषद को कई सौगात भी दी, जिनमें गाजियाबाद के लोगों को दिल्ली से जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड को गाजियाबाद से लिंक रोड बनाने और गाजियाबाद आवास विकास परिषद की कई योजनाओं में मल्टीप्लेक्स परिसर बनाने आदि अन्य योजनाएं शामिल है. आवास आयुक्त डा. बलकार सिंह द्वारा गाजियाबाद स्थित आवास विकास परिषद की योजनाओं वंसुधरा, अंजतापुरम और सिद्धार्थ विहार का व्यापक, गहनता एवं सूक्षमता के साथ भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया.

आवास आयुक्त डा. बलकार सिंह का गाजियाबाद को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का विजन है. उन्होंने मौके पर ही वर्षो से यहा की जनता के कई मुद्दों और मांगों को सुलझाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुये स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. उनके द्वारा लिये गये निर्णयों से गाजियाबाद की जनता के कई मुद्दे सुलझेंगे एवं आवास विकास परिषद तथा गाजियाबाद शहर का उत्थान होगा. 
परिषद की अंजतापुरम योजना में हिन्डन हवाई अड्डा को जाने वाली सड़क चौड़ी की जायेगी. उसी सड़क के दोनो ओर अन्तराष्ट्रीय स्तर के होटल, मॉल तथा कर्मशियल काम्पलेक्स बनेगे. वसुंधरा योजना तथा इन्दिरापुरम के लाखों निवासियों को दिल्ली की तरफ जाने एवं आने के लिए अभी कोई सीधी सरल व्यवस्था नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुये राजनगर एलिवेटिड रोड से जोड़ते हुये पुल का निर्माण किया जायेगा जिससे वसुंधरा , सिद्धार्थ विहार, इन्दिरापुरम के लाखों लोग अब आसानी से एलिवेटिड रोड से दिल्ली से आ सकेंगे और दिल्ली की तरफ जा सकेंगे, इससे यू पी बार्डर पर लगने वाले घंटों जाम से मुक्ति मिलेगी. वसुंधरा योजना में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट काम्पलेक्स कम मेला ग्राउंड बनेगा. वसुंधरा तथा सिद्धार्थ विहार में कूड़ा निस्तारण हेतु आवश्यक भूमि दी जायेगी.

सिद्धार्थ विहार को वसुंधरा तथा राजनगर एलिवेटिड रोड से जोड़ने हेतु हिन्डन नदी के किनारे बंधे का चौड़ीकरण तथा बंधे के ऊपर सड़क एवं हिन्डन नदीं पर 2 लेन पुल का निर्माण किया जायेगा. वर्षों के अन्तराल के बाद सिद्धार्थ विहार में आम जनता के लिए लगभग 150 से अधिक भूखण्डों का पंजीकरण खोला जायेगा. वसुंधरा योजना में वर्षों से अवैध कब्जे से खाली करती भूमि का मांग के आधार पर भू उपयोग परिवर्तित करते हुये निस्तारण कराया जायेगा. वसुंधरा योजना सेक्टर 7-8 में ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड नियोजित कर बहु मंजलीय फ्लैट्स तथा कर्मशियल काम्पलेक्स बनाये जायेंगे. निरीक्षण के समय, परिषद के स्थानीय अधिकारियो के अलावा , विकास प्राधिकरण तथा ब्रिज कारपोरेशन के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे.

आवास विकास परिषद गाजियाबाद के अधीक्षण अभियंता एके मित्तल ने कहा कि आवास आयुक्त डा बलकार सिंह की अवैध निर्माण के प्रति जीरो टॉलरेस नीति तथा वर्ल्ड क्लास विकास कार्यो के विजन को धरातल पर मूर्त रूप देने में वर्तमान टीम गाजियाबाद दृढ़ संकल्पित है.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here