Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 5, 2025

प्रधानाध्यापक बलजीत सिंह का भव्य विदाई समारोह


संचित अरोरा 
नित्य संदेश, मवाना। कम्पोज़िट जूनियर हाई स्कूल पहाड़पुर (मवाना) के प्रधानाध्यापक बलजीत सिंह की सेवानिवृत्ति बीती 31 मार्च को हो गई थी। उनका विदाई कार्यक्रम पहाड़पुर विद्यालय परिसर एवं आशीर्वाद मण्डप मवाना में आयोजित हुए। 

बताते चलें कि 37 साल 2 दिन की बेदाग़-सेवा परिषदीय जूनियर हाई स्कूल में ही पूर्ण करने पर उनके सहकर्मियों द्वारा एवं परिवार सदस्यों द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। जहां विद्यालय की ओर से विशाल पण्डाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भावुक होने पर विवश कर डाला, साथ ही साथ शिक्षक यूनियनों को यह सन्देश भी दिया कि विदाई समारोह पर लगा विराम हटाया जाए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अवगत कराया कि उनका कार्यकाल प्रेरणादायक रहा है आप समय पलक लालच के विरोधी तथा कर्तव्य निष्ठ अन्यों के लिए प्रेरित शिक्षक रहे हैं इन्हीं गुना के कारण इन्हें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सन 2010 में आदर्श शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान चंद्रपाल, एसएमसी अध्यक्ष प्रीति,पूर्व ब्लाक प्रमुख राजपाल सिंह तथा कालूराम एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ सेवानिवृत शिक्षक ब्रह्मदेव उपाध्याय,वाजिद अली रिजवी एवं उनके शिष्य वर्तमान में सेवारत गोविंद सिंह एआरपी,मो.शाहिद व शिक्षक यूनियन के पदाधिकारी-प्राथमिक शिक्षक संघ ज़िला महामंत्री राकेश तोमर,संरक्षक पण्डित सुरेश शर्मा, ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नवीन राणा, महामंत्री अरुण कुमार, अनुसूचित जाति- जनजाति शिक्षक संघ राज्य महामंत्री भारतवीर सिंह,मनोज कुमार, सूरजमल और सेवानिवृत्ति पूर्व जूनियर हाई स्कूल शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी आदि ने सेवानिवृत अध्यापक की भूरी भूरी प्रशंसा की और ढोल बाजू के साथ गांव वालों ने विदा किया। 
विद्यालय कार्यक्रम को कामयाब बनाने में सहकर्मी अशोक कुमार, मिर्ज़ा मिन्हाजुद्दीन, रीना रानी,मनीष आर्य, किरण कुमारी व रुचि यादव का भरपूर सहयोग रहा तो दूसरी ओर 500 अतिथियों पर आधारित परिवार द्वारा आयोजित मवाना आशीर्वाद मण्डप में किया गया भव्य विदाई भोज कार्यक्रम उनके पुत्र जर्मन में कार्यरत इंजीनियर गौरव सिंह ,शिक्षिका-पुत्री राखी सिंह एवं पुत्री अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पीएचडी (संस्कृत ) मीनाक्षी सिंह द्वारा आयोजित हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here